विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने कहा कि चीन सरकार फिलीपींस को अतिरिक्त सहायता भी उपलब्ध कराएगा।
लु ने कहा, “चीन को विश्वास है कि फिलीपींस सरकार के नेतृत्व के साथ प्रभावित लोग इस आपदा से बाहर निकल पाएंगे और और उनकी जिंदगी सामान्य हो पाएगी।”
फिलीपींस के राष्ट्रीय आपदा जोखिम उन्नयन एवं प्रबंधन परिषद के मुताबिक, फिलीपींस में सुपर तूफान ‘हाइमा’ से 16 लोगों की मौत हो गई है और कुल 35,486 परिवार प्रभावित हुए हैं। इसके मद्देनजर अब तक 149,659 लोगों को विस्थापित होना पड़ा है।