जियुक्वान, 29 जून (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन ने बुधवार को शिजान-16 श्रृंखला का अपना दूसरा उपग्रह लांच किया।
जियुक्वान, 29 जून (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन ने बुधवार को शिजान-16 श्रृंखला का अपना दूसरा उपग्रह लांच किया।
यह उपग्रह लांग मार्च-4 बी रॉकेट द्वारा उत्तर पश्चिमी चीनी के जियुक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से सुबह 11.21 बजे छोड़ा गया।
इसी के साथ अब तक लांग मार्च रॉकेट से 231 प्रक्षेपण हो चुके हैं।
पहले शिजान-16 उपग्रह अक्टूबर 2013 में छोड़ा गया था।