Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन ने 1 करोड़ युआन की राहत सामग्री अफगानिस्तान भेजी

चीन ने 1 करोड़ युआन की राहत सामग्री अफगानिस्तान भेजी

एमओसी के विदेशी सहयोग विभाग के मुताबिक, यह राहत सामग्री चीन के शंघाई पुदोंग अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से मंगलवार सुबह दो बजे अफगानिस्तान के लिए रवाना हुई और यह स्थानीय समयानुसार तीन नवंबर को पूर्वाह्न दो बजे काबुल पहुंचेगी। राहत सामग्रियों में 300 तंबू, 20,000 कंबल और 60 विद्युत जनरेटर शामिल हैं।

गौरतलब है कि 26 अक्टूबर को पूर्वोत्तर अफगानिस्तान में रिक्टर पैमाने पर 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 300 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई थी। एमओसी के प्रवक्ता ने बताया कि अफगानिस्तान की जरूरत के मुताबिक चीन आगे भी मदद करने का इच्छुक है।

चीन ने 1 करोड़ युआन की राहत सामग्री अफगानिस्तान भेजी Reviewed by on . एमओसी के विदेशी सहयोग विभाग के मुताबिक, यह राहत सामग्री चीन के शंघाई पुदोंग अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से मंगलवार सुबह दो बजे अफगानिस्तान के लिए रवाना हुई और यह स एमओसी के विदेशी सहयोग विभाग के मुताबिक, यह राहत सामग्री चीन के शंघाई पुदोंग अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से मंगलवार सुबह दो बजे अफगानिस्तान के लिए रवाना हुई और यह स Rating:
scroll to top