Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन, पौलैंड ने सैन्य सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया

चीन, पौलैंड ने सैन्य सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया

चीन के सेंट्रल मिल्रिटी कमिशन के उपाध्यक्ष फैन चांगलोंग व रक्षा मंत्री चांग वांकुआन की पोलैंड के उप प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री तोमास साइमोनियक के साथ मुलाकात के बाद यह आम सहमति बनी।

बैठक के दौरान, फैन ने दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय सैन्य आदान-प्रदान की प्रशंसा की और सैन्य संबंधों को गहरा करने का संकल्प लिया।

साइमोनियक ने उनसे कहा कि पौलैंड सैन्य आदान-प्रदान सहित कई अन्य क्षेत्रों में चीन से सहयोग बढ़ाने का इच्छुक है।

एक अलग बैठक में चांग ने कहा कि चीन कार्मिक प्रशिक्षण तथा सैनिक अकादमियों के आदान-प्रदान सहित कई अन्य क्षेत्रों में अधिक से अधिक संयुक्त कार्य के लिए तैयार है।

चीन, पौलैंड ने सैन्य सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया Reviewed by on . चीन के सेंट्रल मिल्रिटी कमिशन के उपाध्यक्ष फैन चांगलोंग व रक्षा मंत्री चांग वांकुआन की पोलैंड के उप प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री तोमास साइमोनियक के साथ मुलाकात क चीन के सेंट्रल मिल्रिटी कमिशन के उपाध्यक्ष फैन चांगलोंग व रक्षा मंत्री चांग वांकुआन की पोलैंड के उप प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री तोमास साइमोनियक के साथ मुलाकात क Rating:
scroll to top