Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन में कई शहरों में सेवा मुहैया कराएगी उबेर

चीन में कई शहरों में सेवा मुहैया कराएगी उबेर

उबेर की चीन इकाई द्वारा देश में अपने विस्तार के लिए 1.2 अरब अमेरिकी डॉलर का फंड इकट्ठा करने की पुष्टि के एक दिन बाद कालानिक ने यह टिप्पणी की है।

चीन के बैदू द्वारा अपने नए उत्पाद ‘बैदू सेक्रेटरी’ को लॉन्च करने के लिए एक समारोह में बैदू के साथ उबेर की साझेदारी मीडिया के लिए आकर्षण का केंद्र थी। दोनों कंपनियों ने बीते साल दिसंबर में एक रणनीतिक सहयोग तथा निवेश साझेदारी पर हस्ताक्षर किए थे।

समारोह के दौरान अपने भाषण में कालानिक ने दोनों कंपनियों के बीच साझेदारी की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि बैदू मैप का इस्तेमाल करने वाले करोड़ों लोग अब बैदू मैप एप की सहायता से सीधे उबर को ऑर्डर दे सकते हैं।

इस साल की शुरुआत में बैदू का एक अन्य उत्पाद बैदू वैलेट को एक स्थानीय भुगतान विकल्प के रूप में उबर एप से जोड़ा गया था।

चीन में कई शहरों में सेवा मुहैया कराएगी उबेर Reviewed by on . उबेर की चीन इकाई द्वारा देश में अपने विस्तार के लिए 1.2 अरब अमेरिकी डॉलर का फंड इकट्ठा करने की पुष्टि के एक दिन बाद कालानिक ने यह टिप्पणी की है।चीन के बैदू द्वा उबेर की चीन इकाई द्वारा देश में अपने विस्तार के लिए 1.2 अरब अमेरिकी डॉलर का फंड इकट्ठा करने की पुष्टि के एक दिन बाद कालानिक ने यह टिप्पणी की है।चीन के बैदू द्वा Rating:
scroll to top