Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » चीन में घरों की कीमतों में उछाल जारी

चीन में घरों की कीमतों में उछाल जारी

सर्वेक्षित शहरों में से आधे से अधिक में नए घरों की कीमत में माह दर माह आधार पर वृद्धि दर्ज की गई है।

राष्ट्रीय सांख्किीय ब्यूरो (एनबीएस) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी में सर्वेक्षित 70 बड़े और मध्यम आकार के शहरों में नए घरों की कीमतों में माह दर माह आधार पर 47 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो पिछले महीने की तुलना में 38 प्रतिशत अधिक है।

एनबीएस की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 15 शहरों में नए घरों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है, जो जनवरी की तुलना में 24 प्रतिशत कम है।

चीन में घरों की कीमतों में उछाल जारी Reviewed by on . सर्वेक्षित शहरों में से आधे से अधिक में नए घरों की कीमत में माह दर माह आधार पर वृद्धि दर्ज की गई है।राष्ट्रीय सांख्किीय ब्यूरो (एनबीएस) की ओर से शुक्रवार को जार सर्वेक्षित शहरों में से आधे से अधिक में नए घरों की कीमत में माह दर माह आधार पर वृद्धि दर्ज की गई है।राष्ट्रीय सांख्किीय ब्यूरो (एनबीएस) की ओर से शुक्रवार को जार Rating:
scroll to top