Sunday , 28 April 2024

Home » विश्व » चीन में ठंड के कारण धुंध से राहत

चीन में ठंड के कारण धुंध से राहत

राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनएमसी) ने कहा कि ठंड की वजह से उत्तरी चीन में धुंध कम होने में मदद मिली है, लेकिन शान्डोंग, हेनान, जियांग्शू और अन्हूई प्रांतों के कुछ क्षेत्रों में रविवार तक हल्की से सामान्य धुंध रहेगी।

धुंध के मद्देनजर केंद्र ने पीले स्तर की चेतावनी जारी की है।

देश में चार स्तरीय मौसम चेतावनी प्रणाली है, जिसमें सबसे खतरनाक स्तर के लिए लाल, उससे कुछ कम के लिए नारंगी, फिर पीली और सबसे कम के लिए नीले रंग की चेतावनी जारी की जाती है।

एनएमसी ने कहा कि ठंड की वजह से तेज हवाएं चलेंगी और इनर मंगोलिया, पूर्वोत्तर एवं उत्तरी चीन में तापमान लुढकर आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

हेलोंगजियांग प्रांत में अगले 24 घंटों के दौरान बर्फीले तूफान का अनुमान है।

चीन में ठंड के कारण धुंध से राहत Reviewed by on . राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनएमसी) ने कहा कि ठंड की वजह से उत्तरी चीन में धुंध कम होने में मदद मिली है, लेकिन शान्डोंग, हेनान, जियांग्शू और अन्हूई प्रांतों राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनएमसी) ने कहा कि ठंड की वजह से उत्तरी चीन में धुंध कम होने में मदद मिली है, लेकिन शान्डोंग, हेनान, जियांग्शू और अन्हूई प्रांतों Rating:
scroll to top