Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन में धुंध के लिए पीला अलर्ट जारी

चीन में धुंध के लिए पीला अलर्ट जारी

राष्ट्रीय मौसम केंद्र (एनएमसी) के मुताबिक, बीजिंग, तिआनजिन, हेबेई, हेनान, शानदोंग, जियांग्शू और शंघाई में गुरुवार रात से शुक्रवार रात तक धुंध रहेगी।

एनएमसी ने इन क्षेत्रों में रह रहे लोगों को घर के भीतर ही रहने और बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी है।

चीन में चार स्तरीय चेतावनी प्रणाली है, जिसमें सबसे खराब स्थिति के लिए लाल, उससे बेहतर के लिए नारंगी, फिर पीला और सबसे कम के लिए नीला स्तर है।

चीन के पर्यावरण सुरक्षा मंत्री चेन जिनिंग ने 2016 की पहली तिमाही में बेहतर वायु गुणवत्ता के लिए कड़े और बेहतर कदम उठाना सुनिश्चित किया है।

चीन में धुंध के लिए पीला अलर्ट जारी Reviewed by on . राष्ट्रीय मौसम केंद्र (एनएमसी) के मुताबिक, बीजिंग, तिआनजिन, हेबेई, हेनान, शानदोंग, जियांग्शू और शंघाई में गुरुवार रात से शुक्रवार रात तक धुंध रहेगी। एनएमसी ने इ राष्ट्रीय मौसम केंद्र (एनएमसी) के मुताबिक, बीजिंग, तिआनजिन, हेबेई, हेनान, शानदोंग, जियांग्शू और शंघाई में गुरुवार रात से शुक्रवार रात तक धुंध रहेगी। एनएमसी ने इ Rating:
scroll to top