इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 94 लोग अस्पताल में भर्ती हो गए।
यह विस्फोट शांक्सी प्रांत में फुगू काउंटी में दोपहर दो बजे हुआ। शुरुआती जांच में पता चला है कि आवासीय परिसर के भीतर अस्थाई घर बनाए गए थे।
हालांकि, अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस विस्फोट में अस्पताल की इमारत भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
दर्जनभर दमकलकर्मी और बचावकर्मी बचाव कार्यो में जुटे हुए हैं।
गौरतलब है कि रात 7.40 बजे तक 94 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें चार आईसीयू में भर्ती हैं।