चीन की पीपुल्स राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के सदस्य लियु चांगमिग ने बुधवार को बीजिंग में समिति के वार्षिक सत्र के दौरान कहा कि देश को शिक्षा के संतुलित विकास के लिए शैक्षिक कार्यकतरओ के समूह को प्रशिक्षित करना चाहिए।
बीजिंग के नंबर 4 मिडल स्कूल के प्राध्यापक लियु ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के वंचित बच्चों में वे बच्चे भी शामिल हैं, जिनके अभिभावक बेहतर रोजगार की तलाश में शहरों का रुख कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार इस तरह की भर्ती से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी पूरी कर सकती है।
देश की 13वीं पंचवर्षीय योजना के अनुसार, सरकारी निवेश से राज्य स्तर पर ‘क्वालिटी एजुकेशन रिसोर्स प्लेटफॉर्म’ का निर्माण किया जाएगा।
चीन के ग्रामीण क्षेत्रों में छह करोड़ बच्चे ऐसे हैं, जिनके माता-पिता रोजगार के लिए शहरों का रुख कर चुके हैं। हाल ही के वर्षो में सुधार के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों और शहरों के बीच शिक्षा के स्तर का अंतर बरकरार है।