Thursday , 16 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » चीन स्थिर मौद्रिक नीतियों को बनाए रखेगा

चीन स्थिर मौद्रिक नीतियों को बनाए रखेगा

पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के गवर्नर झू शियाओचुआन ने शुक्रवार को कहा कि चीन बाहरी आर्थिक स्थितियों और पूंजी के निवेश के आधार पर अपनी आर्थिक नीतियों की योजना तैयार नहीं करेगा।

शंघाई में जी20 देशों के वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नरों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि चीन लगातार प्रतिस्पर्धी मुद्रा अवमूल्यन का विरोध कर रहा है, जिसका इस्तेमाल कुछ देश अपना निर्यात बढ़ाने के लिए कर रहे हैं।

झू ने कहा कि 2015 में चीन का निर्यात और व्यापार अधिशेष लगभग 600 अरब डॉलर रहा है।

चीन स्थिर मौद्रिक नीतियों को बनाए रखेगा Reviewed by on . पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के गवर्नर झू शियाओचुआन ने शुक्रवार को कहा कि चीन बाहरी आर्थिक स्थितियों और पूंजी के निवेश के आधार पर अपनी आर्थिक नीतियों की योजना तैयार नह पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के गवर्नर झू शियाओचुआन ने शुक्रवार को कहा कि चीन बाहरी आर्थिक स्थितियों और पूंजी के निवेश के आधार पर अपनी आर्थिक नीतियों की योजना तैयार नह Rating:
scroll to top