मेड्रिड, 12 सितम्बर (आईएएनएस)। स्पेन के फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड ने चैम्पियंस लीग में ग्रुप स्तर के पहले दौर में लिस्बन के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
रियल का लिस्बन के साथ मुकाबला बुधवार को होगा।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, रियल ने रविवार सुबह अभ्यास किया। टीम के खिलाड़ियों ने मैदान पर और जिम में जमकर पसीना बहाया।
कोस्टा रिका के गोलकीपर केलर नवास और मारियानो ने अपनी चोट से उबरने के क्रम में निजी तौर पर प्रशिक्षण लिया।
फ्रांसीसी प्रमुख कोच जिनेदिन जिदान ने रियल मेड्रिड कास्टिला से टीम में एंजो लुका फर्नादेज और मार्टिन ओडेगार्ड को शामिल किया है।