कोलम्बो, 10 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय दाएं हैमस्ट्रींग में तकलीफ के कारण श्रीलंका के साथ बुधवार से गॉल में होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे।
भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री ने सोमवार को इस खबर की पुष्टि की। शास्त्री ने हालांकि कहा कि जिम्बाब्वे दौरे के दौरान सामने आई यह चोट गम्भीर नहीं है।
विजय को इसी चोट के कारण एहतियातन श्रीलंका बोर्ड एकादश के साथ हुए अभ्यास मैच के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था।
भारतीय टीम के श्रीलंका रवाना होने से पहले ही विजय की चोट की चर्चा थी लेकिन कप्तान विराट कोहली ने साफ कर दिया था कि विजय की चोट गम्भीर नहीं है और वह अभ्यास मैच से पहले फिट हो जाएंगे।