बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने कहा कि अरनुपर थाने से पुलिस का संयुक्त बल गश्त व सर्च के लिए रवाना किया गया था। ग्राम रेवाली बचेलापारा के निकट जंगल में कुछ संदिग्ध लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। इनका पीछा कर दो लोगों, मुया नुपो और माड़वी हुंगा को पकड़ लिया गया। पूछताछ में दोनों नक्सली निकले जो हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, अपहरण, लूटपाट, पुलिस पर फायरिंग, बारूदी विस्फोट और सड़क काटने जैसी संगीन वारदातों में शामिल रहने के आरोपी हैं।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए नक्सली लंबे समय से मलांगिर एरिया कमेटी में जुड़कर कार्य कर रहे थे। उक्त नक्सली मुख्य रूप से संतरी ड्यूटी, सड़क खोदने, ग्रामवासियों को नक्सलियों की मीटिंग में बुलाने और रेकी करने का कार्य करते थे।