Tuesday , 14 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » छत्तीसगढ़ : आईएएस भूकंप पीड़ितों को देंगे एक दिन का वेतन

छत्तीसगढ़ : आईएएस भूकंप पीड़ितों को देंगे एक दिन का वेतन

रायपुर, 1 मई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के विधायकों द्वारा अपने एक महीने के वेतन दिए जाने के बाद सूबे के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सभी अधिकारियों ने नेपाल के भूकंप पीड़ितों के लिए अपने एक दिन का वेतन देने का फैसला लिया है।

यह निर्णय आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष एन. बैजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। इस दौरान सभी सदस्यों ने भूकंप से प्रभावित नेपाल के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति प्रकट की।

एसोसिएशन की तरफ से करीब साढ़े तीन लाख रुपये भेजे जाएंगे। राज्य में अभी 138 आईएएस पदस्थ हैं, जिनके एक दिन के औसत सैलरी दो से ढाई हजार रुपये है।

छत्तीसगढ़ : आईएएस भूकंप पीड़ितों को देंगे एक दिन का वेतन Reviewed by on . रायपुर, 1 मई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के विधायकों द्वारा अपने एक महीने के वेतन दिए जाने के बाद सूबे के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सभी अधिकारियों ने नेपाल के भ रायपुर, 1 मई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के विधायकों द्वारा अपने एक महीने के वेतन दिए जाने के बाद सूबे के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सभी अधिकारियों ने नेपाल के भ Rating:
scroll to top