उपाध्यक्ष पद के लिए गुरुवार को विधानसभा में हुए वोटिंग में दीवान के पक्ष में 49 तो कांग्रेस के चिंतामणि महाराज के पक्ष में 36 वोट पड़े। इस तरह दीवान ने महाराज को 13 वोटों से पीछे छोड़ दिया।
बद्रीधर दीवान छत्तीसगढ़ के बेलतरा विधानसभा सीट से विधायक हैं। इससे पहले भी दीवान 2004 से 2008 तक विधानसभा के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। कांग्रेस ने भले ही चिंतामणि महाराज को विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए खड़े कर दिया था, लेकिन बहुमत के आधार पर दीवान की जीत पहले से ही तय थी।