जम्मू, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में तैनात केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के एक जूनियर अधिकारी ने गुरुवार को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने कहा, “सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) अत्तर सिंह जम्मू शहर के जिला पुलिस लाइन में तैनात थे। उन्होंने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली।”
पुलिस ने कहा, “एक एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। “