चेन्नई, 22 मई (आईएएनएस)। ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के विधायकों ने शुक्रवार को पार्टी महासचिव जे. जयललिता को पार्टी के विधायक दल का नेता चुन लिया।
एआईएडीएमके के एक नेता ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि पार्टी मुख्यालय में शुक्रवार सुबह आयोजित बैठक में विधायकों ने सर्वसम्मति से जयलिता को विधायक दल का मुख्यमंत्री चुन लिया।
उन्होंने आईएएनएस से कहा, “यह एक छोटी सी बैठक थी, जो अम्मा (जयललिता) को एआईएडीएमके विधायक दल की नेता निर्वाचित करने के लिए बुलाई गई थी।”
जयललिता के एआईएडीएमके विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद माना जाता है कि तमिलनाडु के मुख्यममंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम अपने पद से इस्तीफा दे देंगे, ताकि जयललिता को इस पद की शपथ दिलाई जा सके।
बैठक से पहले ही जयललिलता और एआईएडीएमके के समर्थक बड़ी संख्या में पार्टी मुख्यालय पहुंच गए थे।
जयललिता को आय से अधिक संपत्ति के मामले में बेंगलुरू की एक अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद मुख्यमंत्री पद और श्रीरंगम विधानसभा सीट से इस्तीफा देना पड़ा था। हालांकि कर्नाटक उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के खिलाफ उनकी अपील को स्वीकार करते हुए हाल ही में उन्हें मामले से बरी कर दिया।