पेरिस, 20 जून (आईएएनएस)। जर्मनी के फुटबाल स्टार खिलाड़ी मेसुत ओजिल ने यूरोपियन फुटबाल चैम्पियनशिप 2016 में पोलैंड के साथ हुए गोलरहित ड्रॉ पर की गई आलोचना के लिए अपने साथी खिलाड़ी जेरोम बाआतेंग को फटकार लगाई।
जोआचिम लोएव की टीम वर्तमान में ग्रुप-सी में है और उसका हाल ही में अंतिम ग्रुप मुकाबला उत्तरी आयरलैंड से हुआ, लेकिन पोलैंड के साथ हुआ मैच निराशाजनक था।
वेबसाइट ‘गोल डॉट कॉम’ के अनुसार, बोआतेंग ने कहा, “हमने आक्रामक खेल में खास नहीं किया और न ही बेहतर प्रदर्शन किया। यह काफी नहीं था।”
ओजिल ने पोलैंड के साथ 90 मिनट का मुकाबला खेला, लेकिन इस बीच जर्मनी गोल करने के अवसरों का फायदा नहीं उठा पाई।
बोआतेंग के बयान पर तंज कसते हुए ओजिल ने इस पर आलोचनात्मक टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “यह उनके विचार हैं। वह निश्चित रूप से आक्रामक फुटबाल खेलना जानते हैं।”
ओजिल ने इससे पहले भी अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों से हटके विचार साझा किए हैं।