बर्लिन, 10 सितम्बर (आईएएनएस)। बायर्न म्यूनिख ने जर्मन लीग में खेले गए मुकाबले में शाल्के को 2-0 से मात दी।
रॉबर्ट लेवांडोव्स्की और जोशुआ किमिची की ओर से किए गए गोल की बदौलत बायर्न ने जीत हासिल की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मुकाबले के पहले हाफ में दोनों टीमों की ओर से एक भी गोल नहीं दागा गया। हालांकि, बाद में बायर्न ने अपने खेल में सुधार करते हुए दूसरे हाफ में दो गोल दागे।
मुकाबले के दूसरे हाफ में बायर्न के लिए 81वें मिनट में लेवांडोव्स्की ने गोल किया। इसके बाद 92वें मिनट में जोशुआ ने गोल दागा और टीम को जीत दिलाई।
कार्लो एंसेलोटी की टीम ने मुकाबले की शुरुआत काफी अच्छी की। हालांकि, उन्हें शाल्के क्लब से काफी कड़ी प्रतिद्वंद्विता मिली।
शाल्के के कोच ने कहा, “हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि, बायर्न के खिलाफ आपको अपने कुछ अवसरों का भरपूर फायदा उठाना जरूरी है।”