रियो डी जनेरियो, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। रियो ओलंपिक के आयोजकों ने चीन के स्टार एथलीट लियू जियांग को अगले साल ओलंपिक देखने के लिए निमंत्रण भेजा है। जियांग ने मंगलवार को ही अपने संन्यास की घोषणा की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार रियो-2016 ओलंपिक खेलों के जनसंचार विभाग के निदेशक मारियो एंड्रांडा ने कहा, “हमें बहुत दुख है कि लियू जियांग रियो ओलंपिक में एक एथलीट के तौर पर हिस्सा नहीं लेंगे। हम उम्मीद जताते हैं कि वह एक प्रशंसक के तौर पर खेलों के दौरान यहां जरूर आएंगे।”
उल्लेखनीय है कि जियांग चीन के लिए एथलेटिक्स में ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी हैं। यह कारनामा उन्होंने 2004 में एथेंस में आयोजित ओलंपिक खेलों में किया था।
जियांग ने तब बाधा दौड़ में ब्रिटेन के कोलिन जैक्सन के विश्व रिकार्ड (12.91 सेकेंड) की बराबरी करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
इसके तीन साल बाद उन्होंने जापान के ओसाका में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता।
जियांग हालांकि 2008 में बीजिंग और 2012 में लंदन में हुए ओलंपिक खेलों में चोट के कारण हिस्सा नहीं ले सके थे।