एडीज मच्छर से ही जीका, चिकनगुनिया और डेंगू जैसी बीमारियां फैलती हैं।
शहर के स्वास्थ्य सचिव एलेक्जेंडर पडीलहा ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मोबाइल एप मच्छरों से निपटने के लिए सरकार की कार्यवाहियों की जगह नहीं ले सकता। ऐसे में इस प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के लिए शहर में एक खाका तैयार करने की जरूरत है।”
इस पहल को ब्राजील के 30 से अधिक शहरों में शुरू किया गया है।
साओ पाउलो में एप का वास्तविक विचार डेंगू के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए 2015 के अंत में सामने आया। साल 2015 में ब्राजील में डेंगू के 16 लाख मामले दर्ज हुए, जो 2014 की तुलना में तीन गुना अधिक है। हालांकि हाल के महीनों में डेंगू का खतरा कम हुआ है।