नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। फ्रांसीसी कंपनी जूक ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में जल प्रतिरोधी ब्लूटूथ इयरफोन्स ‘जेडबी-रॉकर ट्विनपॉड्स’ लांच किया, जिसकी कीमत 5,499 रुपये रखी गई है और यह एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। फ्रांसीसी कंपनी जूक ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में जल प्रतिरोधी ब्लूटूथ इयरफोन्स ‘जेडबी-रॉकर ट्विनपॉड्स’ लांच किया, जिसकी कीमत 5,499 रुपये रखी गई है और यह एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
जेडबी-रॉकर ट्विनपॉड्स 16 घंटों का प्लेटाइम मुहैया कराता है। यह चार्जिग डॉक के साथ ही छोटे, मध्यम और बड़े, तीन आकारों के इयर कप्स में उपलब्ध हैं।
जूक इंडिया के कंट्री हेड अचिन गुप्ता ने एक बयान में कहा, “हमें विश्वास है कि संगीतप्रेमी विश्वस्तरीय उत्पाद और उत्कृष्ट ध्वनि गुणवत्ता वाले इस अनूठे उत्पाद की पेशकश की सराहना करेंगे।”
इस साल की शुरुआत में जूक ने ‘जेडबी-रॉकर बूमबॉक्स’ ब्लूटूथ स्पीकर लांच किया था, जिसमें एलसीडी डिस्प्ले के साथ ही ऑन-डिवाइस बटन कंट्रोल्स है।