कुआनतान (मलेशिया), 21 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए शनिवार को जापान को 6-1 के बड़े अंतर से हराते हुए एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
भारतीय टीम ने टीम के रूप में समग्र प्रदर्शन करते हुए विस्मा बेलिया हॉकी स्टेडियम में हुए सेमीफाइनल में जापान को एकतरफा मुकाबले में मात दी।
भारत के लिए मंदीप सिंह ने 12वें मिनट में खाता खोला, जिसे अगले ही मिनट में मनप्रीत सिंह ने 2-0 कर दिया।
हरमनप्रीत सिंह ने 23वें, जबकि विक्रमजीत सिंह ने 27वें मिनट में एक-एक गोल कर भारत को 4-0 की बड़ी बढ़त दिला दी।
जापान के लिए शोटा यामादा 44वें मिनट में एकमात्र सांत्वना गोल कर सके।
हरमनप्रीत सिंह ने चौथे क्वार्टर में अपना दूसरा गोल दागा, जबकि वरुण कुमार ने 64वें मिनट में भारत के लिए छठा गोल किया।
भारत अब रविवार को होने वाले फाइनल मैच में पाकिस्तान और दक्षिण कोरिया के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगा।