Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » जूनियर हॉकी : भारत को हरा ब्रिटेन ने जीता जोहोर कप

जूनियर हॉकी : भारत को हरा ब्रिटेन ने जीता जोहोर कप

जोहोर बाहरू (मलेशिया), 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय जूनियर हॉकी टीम रविवार को तामन दाया हॉकी स्टेडियम में हुए पांचवें सुल्तान जोहोर कप के फाइनल मुकाबले में ब्रिटेन से पेनाल्टी शूटआउट में हार गई।

पेनाल्टी शूटआउट में छह प्रयास तक दोनों टीमें 3-3 से बराबरी पर चल रही थीं, लेकिन सातवें प्रयास में भारत गोल करने से चूक गया और ब्रिटेन ने गोल कर खिताब अपने नाम कर लिया।

निर्धारित समय तक स्कोर 2-2 से बराबर रहने के बाद मैच परिणाम के लिए पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लेना पड़ा, जिसमें ब्रिटेन ने बाजी मारी।

पिछले दो बार से लगातार चैम्पियन भारतीय टीम की ओर से फाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत सिंह ने 12वें और गुरजंत सिंह ने 28वें मिनट में एक-एक गोल किया।

ब्रिटेन के लिए निर्धारित समय के अंदर इंग्लैंड के कप्तान ज्यूक टेलर ने पांचवें मिनट में और जैक टर्नर ने गोल किए।

भारत ने आस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। आस्ट्रेलिया टूर्नामेंट में पांचवें स्थान पर रही, जबकि अर्जेटीना को हराकर मेजबान मलेशिया ने कांस्य पदक हासिल किया।

जूनियर हॉकी : भारत को हरा ब्रिटेन ने जीता जोहोर कप Reviewed by on . जोहोर बाहरू (मलेशिया), 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय जूनियर हॉकी टीम रविवार को तामन दाया हॉकी स्टेडियम में हुए पांचवें सुल्तान जोहोर कप के फाइनल मुकाबले में ब्रि जोहोर बाहरू (मलेशिया), 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय जूनियर हॉकी टीम रविवार को तामन दाया हॉकी स्टेडियम में हुए पांचवें सुल्तान जोहोर कप के फाइनल मुकाबले में ब्रि Rating:
scroll to top