Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » जेईई : दिल्ली क्षेत्र में अंजिष्णु बोस टॉपर

जेईई : दिल्ली क्षेत्र में अंजिष्णु बोस टॉपर

नई दिल्ली, 18 जून (आईएएनएस)। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस 2015 में अंजिष्णु बोस ने दिल्ली क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। परीक्षा के नतीजे गुरुवार को प्रकाशित किए गए। अंजिष्णु बोस को 26वां स्थान मिला है और उन्हें कुल 504 में से 398 अंक प्राप्त हुए हैं।

उनके बाद दिल्ली में सागर गोयल का स्थान है, जिन्हें 504 में 394 अंक प्राप्त हुए हैं।

मध्य प्रदेश के सतवत जगवानी ने पूरे देश में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है, उन्हें 469 अंक मिले हैं।

दूसरा तथा तीसरा स्थान इंदौर निवासी जनक अग्रवाल तथा मुकेश पारीख को मिला है।

अंजिष्णु दिल्ली के चितरंजन पार्क में रहते हैं और अपने प्रदर्शन से बेहद खुश हैं और वह बेंगुलुरु स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में दाखिला चाहते हैं।

अपनी खुशी आईएएनएस से साझा करते हुए उन्होंने कहा, “मैं अपनी जिंदगी में हुए इस घटनाक्रम से बेहद उत्साहित हूं और मैं अपने मातापिता का आभारी हूं जिन्होंने मेरा साथ और सहयोग दिया। मैं अपने शिक्षकों का भी आभारी हूं जिन्होंने मेरे करियर को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।”

उन्होंने कहा, “मैं आईआईएससी बेंगलुरू से बीएससी (भौतिकी) करना चाहता हूं।”

अंजिष्णु को 12वीं में 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे।

वहीं अपनी खुशी जाहिर करते हुए सागर ने आईएएनएस से कहा, “मेरे लिए आठवीं कक्षा से बेहतरीन यात्रा रही है।”

सागर ने कहा, “आज की उपलब्धि शायद मेरी जिंदगी का सबसे बड़ी उपलब्धि है। मैं अपने मातापिता और अपने शिक्षकों का आभारी हूं।”

इस साल 1,24,741 में से 26,456 बच्चों का जेईई एडवांस में चयन हुआ है।

जेईई एडवांस परीक्षा में कुल 1,27,238 ने पंजीयन कराया था। जेईई के जरिए आईआईटी, इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आईआईएसईआर) और इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स में दाखिला मिलता है।

परीक्षा में लड़कों का प्रदर्शन लड़कियों से ज्यादा अच्छा रहा है, 23,407 लड़के तथा 3,049 लड़कियां इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।

इंदौर की क्रति तिवारी को लड़कियों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है, उन्हें भारत में 47वां स्थान मिला है।

जेईई : दिल्ली क्षेत्र में अंजिष्णु बोस टॉपर Reviewed by on . नई दिल्ली, 18 जून (आईएएनएस)। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस 2015 में अंजिष्णु बोस ने दिल्ली क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। परीक्षा के नतीजे ग नई दिल्ली, 18 जून (आईएएनएस)। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस 2015 में अंजिष्णु बोस ने दिल्ली क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। परीक्षा के नतीजे ग Rating:
scroll to top