नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों से कहा कि उन्हें लापता छात्र नजीब अहमद की सलामत वापसी के लिए इंडिया गेट पर प्रदर्शन करना चाहिए, केंद्र सरकार तभी सुनेगी।
जेएनयू कैम्पस में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच पहुंचे केजरीवाल ने कहा, “नजीब की वापसी लोगों की मदद से हो सकेगी। हम आप सबसे अपील करते हैं कि आप अपने आंदोलन को कैम्पस से बाहर ले जाइए।”
उन्होंने कहा, “इंडिया गेट पर धरना दीजिए और समूचे देश से नजीब के लिए संघर्ष करने की अपील कीजिए।”
छात्र नजीब अहमद 14-15 अक्टूबर की दरम्यानी रात से लापता है। आरोप लगाया जा रहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एवीवीपी) के सदस्यों ने पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की और उसके बाद उसे गायब कर दिया।