Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » जेटली ने प्लास्टिक मुद्रा की वकालत की

जेटली ने प्लास्टिक मुद्रा की वकालत की

नई दिल्ली, 2 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में नोट के लिए विशेष कागज तैयार करने वाली इकाई का उद्घाटन करने के एक दिन बाद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को प्लास्टिक मुद्रा की वकालत की।

मंत्री ने यहां मुद्रा के स्वदेशीकरण पर आयोजित एक सम्मेलन में कहा, “विकसित देशों में प्लास्टिक मुद्रा और पेमेंट गेटवे का काफी उपयोग हो रहा है। मेरे ख्याल से भारत में इसकी जरूरत है। हम भी धीमे-धीमे उस दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

प्लास्टिक मुद्रा का उपयोग बढ़ाने के लिए सरकार ने 2012 में रुपे डेबिट कार्ड पेश किया था।

जेटली ने साथ ही प्लास्टिक मुद्रा को देश में बनाने पर जोर दिया।

जेटली ने प्लास्टिक मुद्रा की वकालत की Reviewed by on . नई दिल्ली, 2 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में नोट के लिए विशेष कागज तैयार करने वाली इकाई का उद्घाटन करने के एक दिन बाद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेट नई दिल्ली, 2 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में नोट के लिए विशेष कागज तैयार करने वाली इकाई का उद्घाटन करने के एक दिन बाद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेट Rating:
scroll to top