वाशिंगटन, 13 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) एक्सपीडिशन 45 के सभी छह सदस्यों का आकर्षक पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में अभियान से जुड़े सभी छह सदस्य जेडी पोशाक में हैं।
इस पोस्टर को करीब से देखने पर इसमें एक्स-विंग आकार का उपग्रह और डेथ स्टार दिखाई देगा।
इस पोस्टर में ऐसी कई वस्तुएं मौजूद हैं, जो नासा की वर्तमान सूची में शामिल नहीं हैं। जैसे कि लाइटस्टैबर, जेडी रोब और बड़े काले चांद के आकार की एक वस्तु आदि।
इस पोस्टर में चालक दल के सदस्यों में कमांडर स्कॉट केली, फ्लाइट इंजीनियर मिखाइल कॉर्निएंको, कजेल लिंडग्रेन, किमिया यूई, ऑलेग कोनोनेंको और सर्गेई वोलकॉव शामिल हैं।
अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र के अभियान के तहत मार्च 2016 में सोयुज 44 की वापसी तक केली और कॉर्निएंको पृथ्वी पर वापस नहीं लौटेंगे।
‘माशाबल’ की रपट के मुताबिक, ये अंतरिक्षयात्री शून्य गुरुत्वाकर्षण में मानव शरीर की प्रतिक्रिया को जानने के लिए चल रहे परीक्षण का हिस्सा होंगे। इससे गहन अंतरिक्ष अभियानों के लिए वैज्ञानिकों की भावी यात्राओं को मदद मिल सकती है।
एक्सपीडिशन 45 इस साल सितंबर में अंतरिक्ष के लिए प्रस्थान करने की तैयारी में है।