लॉस एंजेलिस, 28 फरवरी (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस और उनकी आने वाली फिल्म ‘जॉय’ के निर्देशक डेविड ओरसेल के बीच झगड़े की खबरें हैं।
वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ के अनुसार एक सूत्र ने बताया कि मंगलवार को बोस्टन में ‘जॉय’ की शूटिंग के दौरान 24 वर्षीय जेनिफर और निर्देशक डेविड को एक-दूसरे पर चीखते-चिल्लाते हुए देखा गया।
डेविड निर्देशित फिल्म के एक दृश्य से नाखुश जेनिफर के विरोध करने पर यह विवाद शुरू हुआ। हालांकि, फॉक्स 2000 स्टूडियो के एक प्रतिनिधि का कहना है कि यह अभिनय और काम का हिस्सा भर था और डेविड, जेनिफर को उनके अगले दृश्य की तैयारी करवा रहे थे, जिसमें उन्हें दूसरे कलाकार पर गुस्सा करना था और चीखना था।
गौरतलब है कि ‘जॉय’ तीसरी फिल्म है, जिसमें डेविड और जेनिफर साथ काम कर रहे हैं। दोनों इससे पहले ‘सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक’ और ‘अमेरिकन हसल’ में साथ काम कर चुके हैं।
इस फिल्म में ब्रैडली कूपर भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। ‘जॉय’ 25 दिसंबर को प्रदर्शित होगी।