लॉस एंजेलिस, 22 फरवरी (आईएएनएस)। ब्रिटिश अभिनेता जेम्स कॉर्डन कहते हैं कि वह इस बात के कायल नहीं कि कोई उन्हें पसंद करे। उन्होंने कहा कि वह इंटरनेट पर अपने बारे में प्रकाशित लेख भी पढ़ने से परहेज करते हैं।
जेम्स बहुत जल्द टीवी शो ‘द लेट लेट शो’ के मेजबान के रूप में नजर आएंगे। जेम्स को इस बात की अपेक्षा नहीं है कि लंबे समय से चले आ रहे टीवी चैट शो को वह ज्यादा लोकप्रियता दिला पाएंगे, बल्कि उनका कहना है कि हो सकता है कि उन्हें छह महीने के अंदर ही नौकरी से निकाल दिया जाए।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार जेम्स ने कहा, “मुझे पहले से मालूम है कि कार्यक्रम जब शुरू होगा, तो कोई इसे पसंद नहीं करने वाला है और यह लोकप्रिय भी नहीं होगा।”
उन्होंने कहा, “यह संभव है कि छह महीने के अंदर ही शो से मेरा पत्ता कट जाए।”