वाशिंगटन, 5 मई (आईएएनएस)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच.डब्ल्यू बुश को ह्यूस्टन के मेथोडिस्ट अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
उन्हें यहां संक्रमण के बाद भर्ती कराया गया था।
बुश के प्रवक्ता जिम मैक्ग्राथ ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “उनके डॉक्टरों की रिपोर्ट के मुताबिक, अब वह ठीक हैं और घर लौटकर खुश हैं।”
सीएनएन के मुताबिक, बुश (93) के खून में संक्रमण का पता चलने केबाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बुश ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा था कि वह अस्पताल को अपना घर नहीं बना सकते हैं और घर जाने के लिए हरी झंडी का इंतजार कर रहे हैं।