लॉस एंजेलिस, 15 अगस्त (आईएएनएस)। टेलीविजन कलाकार स्टेफनी प्रैट का कहना है कि अभिनेता जोनाह हिल हाई स्कूल में जोकर जैसा व्यवहार करता था।
कैलिफोर्निया के क्रॉसरोड्स हाई स्कूल में प्रैट और हिल दोनों छात्र थे।
फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, बैंग शोबीज पत्रिका में प्रैट ने कहा है, “हम दोनों एक ही स्कूल में पढ़े थे। वह बिल्कुल जोकर था और मूर्खतापूर्ण व्यवहार करता था। उसमें गजब का आत्मविश्वास था। उसकी सभी से दोस्ती थी।”
दोनों की जोड़ी क्रॉसरोड्स हाईस्कूल में ही नहीं, बाद में भी बेहद लोकप्रिय हुई।
इसमें अन्य छात्रों में प्रैट का भाई स्पेंसर प्रैट, केट हडसन, जूए डिसचैनल, माईकल बे और जिनिथ पाल्ट्रो भी शामिल हैं।
प्रैट अभी अपने ब्वॉय फ्रेंड जोश शेफर्ड के साथ ‘मेड इन चेल्सा’ में काम कर रही हैं।