Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » झारखंड : वायुसेना का ट्रेनर जेट दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

झारखंड : वायुसेना का ट्रेनर जेट दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

नई दिल्ली, 3 जून (आईएएनएस)। भारतीय वायुसेना का एक हॉक एडवांस ट्रेनर जेट विमान बुधवार को झारखंड में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि विमान के दोनों पायलट सुरक्षित हैं।

विमान झारखंड के दक्षिण-पश्चिम छोर पर स्थित एक छोटे से कस्बे बहरागोरा के करीब दुर्घटनाग्रस्त हुआ। यह जगह पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा हवाईअड्डे से करीब 50 किलोमीटर दूर पश्चिम में है।

विमान दुर्घटना अपराह्न् करीब 1.30 हुई।

भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने कहा, “पायलट ने स्वयं को विमान से बाहर निकाला और वे दोनों सुरक्षित हैं।”

अधिकारी ने कहा कि भारतीय वायुसेना की एक टीम विमान का मलबा एकत्रित करने के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

झारखंड : वायुसेना का ट्रेनर जेट दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित Reviewed by on . नई दिल्ली, 3 जून (आईएएनएस)। भारतीय वायुसेना का एक हॉक एडवांस ट्रेनर जेट विमान बुधवार को झारखंड में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि विमान के दोनों नई दिल्ली, 3 जून (आईएएनएस)। भारतीय वायुसेना का एक हॉक एडवांस ट्रेनर जेट विमान बुधवार को झारखंड में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि विमान के दोनों Rating:
scroll to top