मुबंई, 28 अगस्त (आईएएनएस)। ‘भाभी’ और ‘कलश’ जैसे टीवी सीरियलों में मुख्य भूमिकाएं निभाकर लोकप्रिय हुई अभिनेत्री डॉली सिरोही का कहना हैं कि कई वर्षो में टीवी जगत में जरूर बदलाव आया है लेकिन उनके जीवन में कोई बदलाव नहीं आया है।
मुबंई, 28 अगस्त (आईएएनएस)। ‘भाभी’ और ‘कलश’ जैसे टीवी सीरियलों में मुख्य भूमिकाएं निभाकर लोकप्रिय हुई अभिनेत्री डॉली सिरोही का कहना हैं कि कई वर्षो में टीवी जगत में जरूर बदलाव आया है लेकिन उनके जीवन में कोई बदलाव नहीं आया है।
उन्हें ‘कलश-एक विश्वास’ में मां की भूमिका निभाना अच्छा लग रहा है।
डॉली ने एक बयान में कहा ,” ‘कलश’ में मुख्य भूमिका निभाने के बाद ‘कलश-एक विश्वास’ में जानकी रायचंद जैसा दमदार किरदार मिलना अच्छा लगता है। मैं इस शो का दोबारा हिस्सा बनना चाहती थी और यह हो गया। यह एक संयोग है।”
‘कलश-एक विश्वास’ का प्रसारण लाइफ ओके पर हुआ। इसमें कृप सूरी और अर्पणा दीक्षित भी हैं।