Friday , 3 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » टीसौर्ट को 200 करोड़ रुपये आय की उम्मीद

टीसौर्ट को 200 करोड़ रुपये आय की उम्मीद

नई दिल्ली, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत की प्रमुख ऑनलाइन फैशन ब्रांड टीसौर्ट इस वित्त वर्ष (2016-17) में 200 करोड़ रुपये के वार्षिक आय को हासिल करने के लिए अग्रसर है। कंपनी ने मंगलवार को टीएसएक्स ब्रांड के तहत पुरुषों के लिए कई नए फैशन ऐक्सेसरीज उतारे हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि इन फैशन एक्सेसरीज में बेल्ट, पर्स और घड़ियां भी शामिल हैं और कंपनी जल्द ही महिलाओं के लिए भी फैशन परिधान और ऐक्सेसरीज बाजार में उतारेगी।

कंपनी ने बताया कि भारतीय फैशन और लाइफस्टाइल बाजार अगले पांच साल में 3.94 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है, जिसमें ऐक्सेसरीज बाजार की हिस्सेदारी 8.8 फीसदी से बढ़कर 14 फीसदी तक पहुंच जाएगी।

टीसौर्ट के सहसंस्थापक आलोक अग्रवाल ने कहा, “2016 टीसौर्ट के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण वर्ष है और एक्सेसरीज की नई रेंज पेश करते हुए हम बहुत उत्साहित हैं। हमारे ग्राहक टीसौर्ट के फैशनेबल व किफायती कपड़ों को काफी पसंद करते हैं। हमें भरोसा है नई एक्सेसरीज भी उन्हें बहुत पसंद आएगी।”

टीसौर्ट को 200 करोड़ रुपये आय की उम्मीद Reviewed by on . नई दिल्ली, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत की प्रमुख ऑनलाइन फैशन ब्रांड टीसौर्ट इस वित्त वर्ष (2016-17) में 200 करोड़ रुपये के वार्षिक आय को हासिल करने के लिए अग्रसर नई दिल्ली, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत की प्रमुख ऑनलाइन फैशन ब्रांड टीसौर्ट इस वित्त वर्ष (2016-17) में 200 करोड़ रुपये के वार्षिक आय को हासिल करने के लिए अग्रसर Rating:
scroll to top