मेड्रिड, 8 मई (आईएएनएस)। वर्ल्ड नंबर-2 स्पेन के राफेल नडाल ने कनाडा के युवा खिलाड़ी फेलिक्स एयूगर एलियासिमे को 6-3, 6-3 से हराकर मेड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यहां पांच बार खिताब जीते चुके नडाल ने पहला सेट जीतने से पहले मैच का पहला ब्रेक पॉइंट अपने नाम किया।
वहीं, एलियासिमे ने दूसरे सेट में पांच मैच पॉइंट्स बचाए, लेकिन अनुभवी नडाल ने छह मैच पॉइंटस जीतकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
अपने छठे खिताब की तलाश में लगे नडाल तीसरे दौर में अमेरिका के फ्रांसिस टियाफोए से भिड़ेंगे।