Wednesday , 15 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » टेनिस : विश्व रैंकिंग में शीर्ष-10 में पहुंचे बोपन्ना

टेनिस : विश्व रैंकिंग में शीर्ष-10 में पहुंचे बोपन्ना

नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)। टेनिस पुरुष युगल वर्ग में भारत के शीर्ष खिलाड़ी रोहन बोपन्ना सोमवार को जारी पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की विश्व रैंकिंग में पुरुष युगल वर्ग में तीन स्थान के फायदे के साथ नौवें पायदान पर पहुंच गए।

रविवार को संपन्न हुए वर्ष के आखिरी एटीपी टूर्नामेंट वर्ल्ड टूर फाइनल्स में उपविजेता रहे बोपन्ना ने इस वर्ष कुल चार खिताब जीते।

रोमानिया के फ्लोरीन मेर्गिया के साथ एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के फाइनल तक पहुंचना बोपन्ना को रैंकिंग में मिले फायदे का मुख्य कारण है।

दिग्गज भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस 41वीं विश्व रैंकिंग पर कायम हैं, जबरि पुरव राजा एक स्थान फिसलकर 93वें पायदान पर पहुंच गए।

पुरुष एकल वर्ग में युकी भांबरी देश के सर्वोच्च खिलाड़ी हैं। वह विश्व रैंकिंग में 91वें पायदान पर हैं, जबकि साकेत मायनेनी दो स्थान ऊपर उठते हुए 171वें पायदान पर पहुंच गए।

राष्ट्रमंडल चैम्पियन सोमदेव देववर्मन हालांकि 179वें पायदान पर ही टिके हुए हैं।

महिला युगल वर्ग में मौजूदा विंबलडन और अमेरिकी ओपन चैम्पियन सानिया मिर्जा विश्व वरीयता में शीर्ष पर कायम हैं। वहीं महिला एकल वर्ग में 243वें पायदान पर मौजूद अंकिता रैना सर्वोच्च वरीय भारतीय खिलाड़ी हैं।

टेनिस : विश्व रैंकिंग में शीर्ष-10 में पहुंचे बोपन्ना Reviewed by on . नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)। टेनिस पुरुष युगल वर्ग में भारत के शीर्ष खिलाड़ी रोहन बोपन्ना सोमवार को जारी पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की विश्व रैंकिंग में पुरुष य नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)। टेनिस पुरुष युगल वर्ग में भारत के शीर्ष खिलाड़ी रोहन बोपन्ना सोमवार को जारी पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की विश्व रैंकिंग में पुरुष य Rating:
scroll to top