वुहान (चीन), 27 सितम्बर (आईएएनएस)। ओलम्पिक चैम्पियन मोनिका पुइग को गुरुवार को वुहान ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
मोनिका को महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीन की कियांग वांग ने मात दी।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, वांग ने मोनिका को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से हराया। दोनों खिलाड़ी पहली बार टूर्नामेंट में आमने-सामने आई थीं।
मोनिका ने बुधवार को एक बयान में कहा था कि वह वांग का काफी सम्मान करती हैं।
वर्ल्ड नम्बर-32 वांग का सामना अब सेमीफाइनल में एस्टोनिया की एनेट कोंटावेट या चेक गणराज्य की केटरीना सिनियाकोवा में से किसी एक खिलाड़ी से होगा।