सुझोउ (चीन), 1 मई (आईएएनएस)। चीन की चार खिलाड़ियों के शुक्रवार को विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही लगातार 11वीं बार चीन का खिताब पर कब्जा तय हो गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार मु जी ने विश्व की चौथी वरीय सिंगापुर की फेंग तियानवी को 11-5, 11-2, 11-9, 11-5 से हराया। वहीं, ली जियाओजिया ने जापान की मिमा इटो को 9-11, 14-16, 11-2, 11-7, 13-11, 11-2 से मात दी।
एक अन्य मैच में लियू शिवेन ने हमवतन झू यूलिंग को 11-3, 8-11, 11-5, 11-7, 11-3 से हराया। शीर्ष वरीयता प्राप्त डिंग निंग भी वू यांग को 11-8, 11-7, 11-5, 7-11, 6-11, 8-11, 11-8 से हराने में कामयाब रहीं।
चीन का इस चैम्पियनशिप पर 1995 से ही दबदबा है। डेंग यापिंग ने तब लगातार दो बार खिताब जीता था। इसके बाद वांग नान लगातार तीन बार, झांग यिनिंग ने दो बार, गुओ यूइ, डिंग निंग और ली जियाओजिया ने एक-एक बार यह खिताब अपने नाम किया है।