मुंबई, 26 अगस्त (आईएएनएस)। टेलीविजन शो ‘मजाक मजाक में’ में निर्णायक के तौर पर नजर आ रहे पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को कॉमेडी शो के सेट पर जन्मदिन की पार्टी दी गई, जिससे वह हैरान रह गए।
मुंबई, 26 अगस्त (आईएएनएस)। टेलीविजन शो ‘मजाक मजाक में’ में निर्णायक के तौर पर नजर आ रहे पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को कॉमेडी शो के सेट पर जन्मदिन की पार्टी दी गई, जिससे वह हैरान रह गए।
शोएब 13 अगस्त को 41 साल के हुए। उन्होंने पाकिस्तान में परिवार के साथ जन्मदिन का जश्न मनाने का फैसला लिया, लेकिन जब वह वापस आए तो मुंबई में ‘मजाक मजाक में’ के सेट पर उनके जन्मदिन का जश्न मनाया गया।
शोएब ने कहा, “मुझे लगता है कि जिंदगी चौंका रही है। ‘मजाक मजाक में’ की टीम ने मुंबई में सेट पर मेरे जन्मदिन का जश्न मनाया।”
उन्होंने कहा, “शूटिंग खत्म करने के बाद, सभी छुट्टी पर गए। फिर मुझे यह खूबसूरत सप्राइज मिला।”
शोएब, भारतीय अनुभवी खिलाड़ी हरभजन सिंह के साथ टेलीविजन चैनल लाइफ ओके पर प्रसारित होने वाले शो में निर्णायक के रूप में नजर आ रहे हैं।