इंदौर, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने टेस्ट मैचों की कप्तानी करते हुए अब तक सबसे महत्वपूर्ण चीज सत्रों पर नियंत्रण करना सीखा है।
न्यूजीलैंड के साथ यहां शनिवार को खेले जाने वाले श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच से पहले कोहली ने कहा, “मैंने एक सबसे महत्वपूर्ण चीज जो सीखी है, वह है मैच में उम्मीद के मुताबिक न चलने वाले सत्रों पर नियंत्रण रखना।”
कोहली ने कहा, “अगर आपकी टीम विकेट नहीं ले पा रही है, तो इस दौरान प्रतिद्वंद्वी टीम के रनों को कैसे रोकना है और उन पर किस तरह दबाव बनाए रखना है, यह सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है, जिसका अनुभव मुझे एक कप्तान के तौर पर मिला है।”
न्यूजीलैंड के साथ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारत 2-0 से आगे है। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शनिवार से दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच शुरू होगा। यह इंदौर में खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच होगा।
इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड को कानपुर में हुए पहले और कोलकाता में हुए दूसरे टेस्ट मैच में मात दी थी।
कोहली ने कहा, “टेस्ट मैच में यह सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। रनों पर नियंत्रण रखने के दौरान नकारात्मक नहीं होना जरूरी है। यह एक पतली रेखा है। अगर चीजें आपकी उम्मीद के मुताबिक नहीं जा रही हैं, तो एक ही दिशा की ओर न जाना बेहद महत्वपूर्ण है।”
टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान कोहली ने कहा कि तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी में कोई बदलाव नहीं करना चाहती। गौतम गंभीर को दो साल बाद अपने करियर की फिर से शुरुआत करने का मौका दिया जाएगा।
कोहली ने कहा, “शिखर धवन के चोटिल होने के कारण किया गया यह बदलाव प्राकृतिक है। गंभीर टीम के तीसरे सलामी बल्लेबाज हैं।”
मोहम्मद समी की कड़ी मेहनत की प्रशंसा करते हुए कोहली ने कहा कि बंगाल के तेज गेंदबाज भारत की गेंदबाजी पंक्ति के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं।
कोलकाता टेस्ट मैच में भारत को न्यूजीलैंड पर 173 रनों से मिली जीत में समी ने अहम भूमिका निभाई थी।
कोहली ने अपनी बल्लेबाजी फार्म के बारे में कहा कि उन्होंने इन सब बातों के बारे में चिंता करना छोड़ दिया है। यह चिंता का कारण नहीं है।
टीम की सफलता के पीछे के मंत्र के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा कि भारतीय टीम कम से कम गलतियां करने के लिए प्रतिबद्ध है।