Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं बुमराह

टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं बुमराह

लंदन, 18 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लैंड के खिलाफ एक अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय जताया जा रहा है।

वेबसाइट ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि बुमराह अब भी अपने अंगूठे की चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं।

इस चोट के कारण बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज से भी बाहर हो गए थे। इस सीरीज में भारतीय टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्हें तथा चयनकर्ताओं को इस मामले पर मुश्किल फैसला लेने की जरूरत नहीं है।

कोहली ने कहा, “हमारी टीम सही है। हम इस लंबी टेस्ट सीरीज के लिए उत्साहित हैं। यह काफी चुनौतीपूर्ण होगी लेकिन हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।”

इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच बर्मिघम में एक अगस्त से खेला जाएगा। इसके बाद, दूसरा मैच लंदन में नौ से 13 अगस्त, नौटिंघम में तीसरा मैच 18 से 22 अगस्त, साउथहैम्पटन में चौथा मैच 30 अगस्त से तीन सितम्बर और लंदन में पांचवां मैच सात से 11 सितम्बर तक खेला जाएगा।

टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं बुमराह Reviewed by on . लंदन, 18 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लैंड के खिलाफ एक अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय जताया जा रहा है। वेबसाइट लंदन, 18 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लैंड के खिलाफ एक अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय जताया जा रहा है। वेबसाइट Rating:
scroll to top