ट्रेन 12122 एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जब दिल्ली से चलकर झांसी की ओर आ रही थी, उसी दौरान रास्ते में अचानक एसी कोच बी-2 में अचानक शोर मचने लगा। इसकी जानकारी झांसी आरपीएफ और जीआरपी को मिली।
रेलवे पुलिस के मुताबिक, सूचना मिलते ही जीआरपी व आरपीएफ प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुंची। ट्रेन आने पर मामले की जानकारी ली, जिसमें यात्रियों ने बताया कि एसी कोच में बैठा बदमाश एक यात्री का सामान उठाकर भाग रहा था, जिसे उन्होंने पकड़ लिया है। जीआरपी के जवान बदमाश को अपने साथ थाना ले गए।