झांसी, 26 जून(आईएएनएस/आईपीएन)। झांसी आ रही तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में रविवार को बम मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। आरपीएफ और जीआरपी के जवान प्लेटफार्म पर पहुंचे। उन्होंने मुस्तैदी के साथ चेक किया गया, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
झांसी, 26 जून(आईएएनएस/आईपीएन)। झांसी आ रही तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में रविवार को बम मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। आरपीएफ और जीआरपी के जवान प्लेटफार्म पर पहुंचे। उन्होंने मुस्तैदी के साथ चेक किया गया, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
झांसी स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा में लगी आरपीएफ को सूचना मिली कि हैदराबाद से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन 12723 तेलंगाना एक्सप्रेस के पीछे वाले तीन जनरल कोच में बम है। यह सुनते ही सुरक्षा में लगे आरपीएफ और जीआरपी पुलिस के हाथ पैर फूल गए। आनन-फानन में इसकी जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी गई।
इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी प्लेटफार्म पर डॉग स्वॉट और मेटल डिटेक्टर लेकर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे।
इसके बाद सुरक्षा दृष्टि से स्टेशन को छावनी में तब्दील करते हुए सुरक्षा चाक-चौबंद की व्यवस्था की। इसके साथ ही स्टेशन के प्लेटफार्म, पटियों और हर संदिग्ध वस्तु को चेक करना शुरू कर दिया। अभी पुलिस टीम चेकिंग कर ही रही थी कि तभी ट्रेन आ गई और आरपीएफ और जीआरपी ने गाड़ी के जनरल कोचों को मेटल टिडेक्टर और डॉग स्वॉट की मदद से चेक किया गया।
चेकिंग के दौरान ट्रेन के कोचों से कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।