नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)। ऑनलाइन बस बुकिंग प्लेटफॉर्म ट्रैवलयारी ने ऑफलाइन भुगतान के लिए पेटीएम और रिलायंस जियो के साथ भागीदारी करने की घोषणा की है।
यात्रियों के साथ-साथ बस ऑपरेटरों के लिए भी समाधान की पेशकश करने वाला यह प्लेटफॉर्म कुछ खास इंटर-सिटी ऑफलाइन काउंटरों पर अपने सभी ग्राहकों के लिए नकदीरहित भुगतान की सुविधा पेश कर रहा है।
ट्रैवलयारी के प्रवक्ता अरविंद लामा ने बताया, “इस प्लेटफॉर्म का मकसद बस टिकटिंग की प्रक्रिया में लगातार नवीनता लाना और इसे अधिक आसान बनाना है। पेटीएम और रिलायंस जियो के साथ हमारी भागीदारी का मकसद भी अपने ग्राहकों को श्रेष्ठ यात्रा अनुभव मुहैया कराना है। डिजिटल वॉलेटों के इस्तेमाल के जरिये ऑफलाइन काउंटरों पर ग्राहकों को नकदीरहित भुगतान में सक्षम बनाकर हम सुविधाजनक और आसान यात्रा को प्राथमिकता दे रहे हैं।”
पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा, “इस भागीदारी के साथ पेटीएम और ट्रैवलयारी ने गैर-आरक्षित बस टिकटिंग क्षेत्र के लिए डिजिटल भुगतान की सुविधा को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह इसकी सिर्फ एक झलक है कि मोबाइल वॉलेट की सुविधा किस तरह से परिवहन क्षेत्र में बदलाव ला सकती है।”
रिलायंस जियो के प्रवक्ता ने कहा, “मोबाइल एप्लीकेशन जियोमनी की स्थापना लोगों को किसी भी समय और कहीं भी भुगतान करने में सक्षम बनाने के मकसद के साथ की गई। जियो पर हम अपने ग्राहकों को हर जगह एक संपूर्ण डिजिटल और नकदी-मुक्त अनुभव मुहैया कराने की कोशिश करेंगे। ट्रैवलयारी के साथ भागीदारी ने हमें यात्रियों के लिए अपने पेमेंट एप की सेवाएं मुहैया कराने और उनकी बस यात्रा को सुगम बनाने की अनुमति मिली है।”