Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » ट्विटर पर ट्रेंड कर रही रिलायंस जियो की 4जी लांचिंग

ट्विटर पर ट्रेंड कर रही रिलायंस जियो की 4जी लांचिंग

नई दिल्ली, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम की 4जी सेवा की कर्मचारियों के लिए की गई लांचिंग रविवार को ट्विटर पर टॉप ट्रेंड बन गई।

शाम चार बजे से मध्य रात 12 बजे तक यह टॉप ट्रेंड रही।

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और संगीतकार एआर रहमान के साथ हुई। इस लांचिंग को पूरे देश में 1,100 स्थानों पर डेढ़ लाख कर्मचारियों ने देखा।

अंबानी ने कहा, “जियो का मुख्य ध्यान शुद्ध प्रौद्योगिकी बल पर नहीं बल्कि इसके बेहतर उपयोग पर है। जियो का मतलब रिलायंस नहीं, बल्कि भारत है और जब बात भारत की होती है, तो मैं पूर्ण आशावादी हो जाता हूं।”

आम जनता के लिए पेश करने से पहले 4जी सेवा कर्मचारियों के लिए पेश की गई है, ताकि इसकी खामियों को सुधारा जा सके।

सेवा सोमवार से शुरू हो गई, जो समूह के संस्थापक धीरूभाई अंबानी का 83वां जन्म दिवस है।

कंपनी 2016-17 में 10 करोड़ 4जी उपभोक्ता बनाना चाहती है।

ट्विटर पर ट्रेंड कर रही रिलायंस जियो की 4जी लांचिंग Reviewed by on . नई दिल्ली, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम की 4जी सेवा की कर्मचारियों के लिए की गई लांचिंग रविवार को ट्विटर पर टॉप ट्रेंड बन गई। नई दिल्ली, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम की 4जी सेवा की कर्मचारियों के लिए की गई लांचिंग रविवार को ट्विटर पर टॉप ट्रेंड बन गई। Rating:
scroll to top