Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » डब्ल्यूटीए रैंकिंग : हालेप शीर्ष पर कायम

डब्ल्यूटीए रैंकिंग : हालेप शीर्ष पर कायम

मेड्रिड, 24 सितम्बर (आईएएनएस)। रोमानिया की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकरार है।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, मौजूदा अमेरिकी ओपन चैम्पियन जापान की नाओमी ओसाका को पैन पैसेफिक ओपन के फाइनल में हारने के बाद चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग में सातवें पायदान पर पहुंच गई हैं।

डेनमार्क की कैरोलीन वोजनियाकी दूसरे, जर्मनी की एंजेलीक कर्बर तीसरे और फ्रांस की कैरोलीन गार्सिया चौथे पायदान पर मौजूद है।

चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा और यूक्रेन की एलिना स्वितोलीना पांचवें एवं छठे स्थान पर काबिज हैं।

जर्मनी की जूलिया जॉर्जेस वुहान ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश करने के साथ ही रैंकिंग में शीर्ष 10वें खिलाड़ियों में भी शामिल हो गई है। उन्होंने टूर्नामेंट के पहले दौर में चेक गणराज्य की मार्केला वोंड्रोसोवा को 6-3, 3-6, 7-6(4) से मात दी थी।

डब्ल्यूटीए रैंकिंग : हालेप शीर्ष पर कायम Reviewed by on . मेड्रिड, 24 सितम्बर (आईएएनएस)। रोमानिया की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकरार है। समाचार एजें मेड्रिड, 24 सितम्बर (आईएएनएस)। रोमानिया की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकरार है। समाचार एजें Rating:
scroll to top