Sunday , 2 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » डीएलएफ का क्लब सदस्यता मामले में गड़बड़ी से इंकार

डीएलएफ का क्लब सदस्यता मामले में गड़बड़ी से इंकार

नई दिल्ली, 18 मार्च (आईएएनएस)। रियल्टी कंपनी डीएलएफ ने एक विशेष क्लब में सदस्यता को लेकर कोई गड़बड़ी करने से इंकार किया है। यह क्लब कथित तौर पर कंपनी को गुड़गांव की अपनी एक आवासीय संपत्ति के निवासियों के लिए बनाना था और इस मामले में उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी की गई है।

डीएलएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, “मीडिया रपटों से हमें पता चला है कि गुड़गांव के डीएलएफ सिटी फेज-5 में स्थित एक क्लब ‘क्लब विटा’ की सदस्यता और उसके प्रबंधन के बारे में कंपनी और इसके निदेशकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है।”

प्रवक्ता ने कहा, “क्लब विटा में 500 से अधिक सदस्य हैं, जो मामूली शुल्क पर इसकी सुविधाओं का इस्तेमाल करते हैं। यह बताया गया है कि अपार्टमेंट खरीदने वाले किसी भी व्यक्ति को क्लब बनाने के लिए कोई शुल्क नहीं लगाया गया है। इसलिए हम किसी भी गड़बड़ी से इंकार करते हैं।”

कंपनी ने एक ई-मेल के जरिए आईएएनएस से कहा, “कंपनी ने सभी कदम नियम और कानून के अनुरूप उठाए हैं। कंपनी इस बारे में कोई गड़बड़ी नहीं किए जाने से संबंधित सभी कागजात दिखा सकती है।”

सुशांत लोक पुलिस स्टेशन के सहायक आयुक्त राजेश कुमार ने मंगलवार को कहा था कि पार्क प्लेस हामबायर्स एसोसिएशन द्वारा कंपनी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, निदेशक और वरिष्ठ अधिकारियों के विरुद्ध धोखाधड़ी और विश्वासघात के आरोप के साथ शिकायत दर्ज कराई गई है।

कुमार ने आईएएनएस से कहा, “शिकायत की गंभीरता को देखते हुए हमने अध्यक्ष और विभिन्न अधिकारियों के विरुद्ध मामला तुरंत दर्ज कर लिया।”

डीएलएफ का क्लब सदस्यता मामले में गड़बड़ी से इंकार Reviewed by on . नई दिल्ली, 18 मार्च (आईएएनएस)। रियल्टी कंपनी डीएलएफ ने एक विशेष क्लब में सदस्यता को लेकर कोई गड़बड़ी करने से इंकार किया है। यह क्लब कथित तौर पर कंपनी को गुड़गां नई दिल्ली, 18 मार्च (आईएएनएस)। रियल्टी कंपनी डीएलएफ ने एक विशेष क्लब में सदस्यता को लेकर कोई गड़बड़ी करने से इंकार किया है। यह क्लब कथित तौर पर कंपनी को गुड़गां Rating:
scroll to top