Tuesday , 7 May 2024

Home » मनोरंजन » डीजीए अवार्ड्स में ‘बर्डमैन’ को शीर्ष सम्मान

डीजीए अवार्ड्स में ‘बर्डमैन’ को शीर्ष सम्मान

लॉस एंजेलिस, 8 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्म निर्देशक एलेजैंड्रो जी. इनारितु को डायरेक्र्ट्स गिल्ड ऑफ अमेरिका (डीजीए) अवार्ड्स समारोह में ‘बर्डमैन’ फिल्म के लिए ‘आउटस्टैंडिंग डायरेक्टोरियल अचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के अनुसार, 67वां वार्षिक डीजीए पुरस्कार समारोह यहां शनिवार को हुआ। इसकी प्रस्तोता गायिका-अभिनेत्री जेन लिंच रहीं।

एलेजैंड्रो ने इस पुरस्कार श्रेणी में रिचर्ड लिंकलेटर (ब्वॉयहुड), क्लाइंट ईस्टवुड (अमेरिकन स्निपर), मोर्टन टिडलम (द इमिटेशन गेम) व वेस्ट एंडरसन (द ग्रैंड बुडापेस्ट) होटल को पछाड़ दिया।

छोटे पर्दे के तीनों बड़े पुरस्कार महिला फिल्म निर्देशिकाओं ने जीते। ‘हॉमलैंड’ की निर्देशिका लेसली लिंका ग्लैटर ने इसके लिए पुरस्कार जीता, जबकि हास्य अभिनेत्री जिल सोलोव ने हास्य धारावाहिक ‘ट्रांसपेरेंट’ व लिसा चोलोडेंको ने टेलीविजन फिल्म श्रृंखला ‘ओलिव किटररेज’ के लिए पुरस्कार जीता।

जेम्स बरोज और रॉबर्ट बटलर को छोटे पर्दे पर निर्देशन के क्षेत्र में उनकी असाधारण उपलब्धि के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया।

डीजीए अवार्ड्स में ‘बर्डमैन’ को शीर्ष सम्मान Reviewed by on . लॉस एंजेलिस, 8 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्म निर्देशक एलेजैंड्रो जी. इनारितु को डायरेक्र्ट्स गिल्ड ऑफ अमेरिका (डीजीए) अवार्ड्स समारोह में 'बर्डमैन' फिल्म के लिए 'आउटस् लॉस एंजेलिस, 8 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्म निर्देशक एलेजैंड्रो जी. इनारितु को डायरेक्र्ट्स गिल्ड ऑफ अमेरिका (डीजीए) अवार्ड्स समारोह में 'बर्डमैन' फिल्म के लिए 'आउटस् Rating:
scroll to top